india a vs south africa a (Google Search)
बेंगलुरू, 27 अगस्त (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका-ए ने सोमवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चतुष्कोणिय सीरीज के मुकाबले में इंडिया-ए को चार विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए की टीम महज 157 रनों पर ढेर हो गई थी। इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए हालांकि साउथ अफ्रीका-ए ने अपने छह विकेट खो दिए और 37.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका-ए के लिए सबसे ज्यादा पीटर मलान ने 47 रन बनाए। गिहान कोएलेटे ने 24 और सारे इर्वी ने 20 रनों का योगदान दिया। इंडिया-ए के लिए खलील अहमद ने तीन विकेट लिए। क्रूणाल पांड्या ने दो और मयंक मारकंडे ने एक विकेट लिया।