ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs SA ODI Series) खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार, 19 अगस्त को केर्न्स के कैज़लिस स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने अपनी स्क्वाड में 19 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को शामिल कर लिया है, वहीं बेबी एबी यानी डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर भी एक अच्छी खबर सामने आई है।
जी हां, ऐसा हुआ है। खुद ICC ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये बताया है कि क्वेना मफाका जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए, उन्हें अब साउथ अफ्रीका की 17 सदस्यीय ODI टीम का हिस्सा बना लिया गया है।
बता दें कि 19 वर्षीय क्वेना मफाका साउथ अफ्रीका के लिए पहले ही वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और यहां उन्होंने देश के लिए 2 मैचों में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। इसके अलावा क्वेना मफाका ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टेस्ट में 3 विकेट और 11 टी20 मैचों में 15 विकेट झटके हैं।