India vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। मुथुसामी ने 206 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है।
मुथुसामी साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैच की पारी में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है। इससे पहले यह कारनामा क्विंटन डी कॉक ने किया था, जिन्होंने 2019 में विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में 111 रन की पारी खेली थी।
मुथुसामी ने इस मुकाबले में काइल वैरेन के साथ सातवें विकेट के लिए 88 रन और मार्को यान्सेन के साथ 97 रन की साझेदारी की। बता दें कि मुथुसामी कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, उन्हें कॉर्बिन बॉश की जगह इस मैच में मौका मिला।
Test Hundred for South Africa against India at No. 7 or lower
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 23, 2025
102 - Lance Klusener, Cape Town, 1997
111 - Quinton de Kock, Vizag, 2019
107* - S Muthusamy, Guwahati, 2025* pic.twitter.com/ijfYdfRmvY