SA vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम घोषित,ये खतरनाक गेंदबाज बाहर
6 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज डुएन...
6 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरु होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज डुएन ओलिवियर की वापसी हुई है, जिन्हें चोटिल लुंगी नगिडी की जगह टीम में मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच मे फील्डिंग के दौरान नगिडी के सीधे घुटने में चोट लग लगई थी,जिसके चलते वह 12 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए हैं।
ओलिवियर ने अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैच में 17 विकेट हासिल किए हैं औऱ उन्होंने अपना आखिरी मैच 2017 में खेला था।
Trending
इसके अलावा टीम में अनकैप्ड जुबयर हमज़ा को भी टीम मे मौका मिला है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच जनवरी 2019 के पहले दो हफ्तों में केपटाउन और जोहनसबर्ग होंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बावुमा, थूनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डी कोक, डीन एल्गर, जुबयर हमज़ा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डुएन ओलिवियर, वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, डेल स्टेन