Advertisement

साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup 2024 के लिए किया टीम का ऐलान, 2 अनकैप्ड प्लेयर हैं टीम में शामिल

South Africa T20 World Cup 2024 Team: साउथ अफ्रीका ने जून में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 30, 2024 • 14:13 PM
साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup 2024 के लिए किया टीम का ऐलान, 2 अनकैप्ड प्लेयर हैं टीम में शामिल
साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup 2024 के लिए किया टीम का ऐलान, 2 अनकैप्ड प्लेयर हैं टीम में शामिल (South Africa squad for the T20 World Cup 2024)
Advertisement

South Africa T20 World Cup 2024 Team: साउथ अफ्रीका ने जून में वेस्टइंडीज औऱ अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी के इस बड़े इवेंट में साउथ अफ्रीका टीम की अगुवाई एडेन मार्कराम करेंगे। वहीं टीम में क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है। इतना ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप टीम में साउथ अफ्रीका ने दो अनकैप्ड प्लेयर भी शामिल किये हैं।

एनरिक नॉर्खिया और क्विंटन डी कॉक खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

Trending


क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया क्रिकेट साउथ अफ्रीका का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। आपको बता दें कि डी कॉक ओडीआई क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं एनरिक नॉर्खिया बैक इंजरी के कारण लंबे समय से कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। वो साल 2023 में सितंबर के महीने से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि अब ये दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और वो साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलते नज़र आएंगे।

दो अनकैप्ड प्लेयर भी हैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा

युवा अनकैप्ड प्लेयर रयान रिकेल्टन और ओटनील बार्टमैन को भी टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया गया है। रिकेल्टन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के घरेलू टूर्नामेंट SA20 में गज़ब का प्रदर्शन किया था। वो सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 58.88 की औसत और 173.77 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 530 रन बनाए थे।

ये होंगे रिजर्व प्लेयर

आपको बता दें कि यंग पेसर नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन वो बैकअप प्लेयर के तौर पर टीम के साथ रहने वाले हैं। यानी अगर टूर्नामेंट के दौरान किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उनकी जगह नंद्रे बर्गर या एनगिडी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये है साउथ अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

Also Read: Live Score

ट्रैवलिंग रिजर्व - नंद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।


Cricket Scorecard

Advertisement