South Africa vs Sri Lanka Test Series 2024: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है। सोमवार को फिटनेस टेस्ट के बाद बावुमा का चयन किया गया है और अब वो पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुआई करेंगे।
बावुमा को बाएं हाथ की कोहनी में चोट लगी थी जिसके चलते वो मैदान से दूर थे लेकिन अब वो अपनी चोट से उबर चुके हैं और फील्ड पर उतरने के लिए बेकरार हैं। बावुमा के अलावा ऑलराउंडर मार्को जेनसन और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट सेटअप में लौटे हैं।
इन दो के अलावा कगिसो रबाडा, डेन पैटरसन और ऑलराउंडर वियान मुल्डर तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालते हुए दिखेंगे। इस बीच, केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी को सीरीज के लिए दो फ्रंटलाइन स्पिनरों के रूप में चुना गया है। दौरे का पहला मैच बुधवार, 27 नवंबर को डरबन के हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इसके बाद टीम दूसरे मैच के लिए गेकेबरहा जाएगी, जो गुरुवार, 05 दिसंबर को सेंट जॉर्ज पार्क में शुरू होगा।