साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने WTC फाइनल 2025 के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है, जिसमें लुंगी एनगिडी को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में मौका मिला है। कोर्बिन बॉश और डेन पैटर्सन इस बार टीम में जगह बनाने से चूक गए। कप्तान बावुमा ने तगड़ी बैटिंग लाइनअप के साथ-साथ अनुभव और युवा मिश्रण को संतुलित रखने की कोशिश की है। फाइनल में प्रोटियाज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का यही मिश्रण जीत दिलाने को अहम होगा।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून को होने वाले WTC फाइनल से एक दिन पहले मंगलवार 10 जून को साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। कप्तान टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की।
टीम ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर लुंगी एनगिडी को चुना है, जिससे कोर्बिन बॉश और डेन पैटर्सन इस मैच से बाहर हो गए। हालांकि बॉश और पैटर्सन ने घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन अनुभव को ध्यान में रखते हुए लुंगी एनगिडीको मौका मिला है।