जिम्बाब्वे दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का ऐलान, 5 नए चेहरों को मिला मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ठीक बाद साउथ अफ्रीका टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ठीक बाद साउथ अफ्रीका टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो वहीं युवा खिलाड़ियों को मौका देकर टीम में नया जोश भरने की कोशिश की गई है।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के बाद साउथ अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां 28 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई बड़े नामों को आराम दिया गया है, जबकि 5 नए चेहरों को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
CSA ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाले छह खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया है, जिनमें एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा जैसे नाम शामिल हैं। साथ ही डेने पैटरसन को टीम में जगह नहीं दी गई है और ऐसा माना जा रहा है कि वो WTC फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं।
टीम में सबसे ज्यादा चर्चा 19 साल के बल्लेबाज लुआन-द्रे प्रिटोरियस को लेकर है। उन्होंने सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं लेकिन उनमें से शुरुआती 5 मुकाबलों में ही 3 शतक ठोक दिए, जिसके दम पर उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है। उनके अलावा डिवाल्ड ब्रेविस, लेसेगो सेनोक्वाने, कोडी यूसुफ और प्रेनेलन सुब्रेयन भी डेब्यू की कतार में हैं।
डिवाल्ड ब्रेविस को पिछली बार बांग्लादेश दौरे के टेस्ट स्क्वॉड में तो चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। इस बार उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 573 रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की है। कोच शुकरी कॉनराड ने ब्रेविस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बीते 12 महीनों में जबरदस्त मैच्योरिटी दिखाई है और लंबा फॉर्मेट खेलने में उनका स्किल और ग्रोथ साफ नजर आती है।
तेज गेंदबाजी की बात करें तो चोट के कारण गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंदरे बर्गर और लिज़ाद विलियम्स बाहर हैं। ऐसे में अब लुंगी एन्गीदी के साथ क्वेना माफाका पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। टीम में अनुभवी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा कप्तानी संभालेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ॉर्जी, जुबैर हमज़ा, केशव महाराज, क्वेना माफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गीदी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रेयन, काइल वेरेन और कोडी यूसुफ।