वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के ठीक बाद साउथ अफ्रीका टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी, जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस स्क्वॉड में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, तो वहीं युवा खिलाड़ियों को मौका देकर टीम में नया जोश भरने की कोशिश की गई है।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के बाद साउथ अफ्रीकी टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, जहां 28 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कई बड़े नामों को आराम दिया गया है, जबकि 5 नए चेहरों को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
CSA ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाले छह खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया है, जिनमें एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन और कगिसो रबाडा जैसे नाम शामिल हैं। साथ ही डेने पैटरसन को टीम में जगह नहीं दी गई है और ऐसा माना जा रहा है कि वो WTC फाइनल के बाद संन्यास ले सकते हैं।