साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 4 साल बाद हुआ यह अनोखा कारनामा ()
7 नवंबर, पर्थ (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका ने वाका मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने हरफनमौला खेल की बदौलत मैचे के पांचवें एवं अंतिम दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 177 रनों से कारारी शिकस्त दी है।
जरूर पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 539 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम 119.1 ओवरों में 361 रनों पर ही ढेर हो गई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कागिसो रबादा की कहर बरपाती गेंदों का सामना नहीं कर सके। रबादा ने मेजबानों के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। रबादा ने पहली पारी में भी दो विकेट अपने नाम किए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।