SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया,ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
7 मार्च,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने सेनवेस पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के 254
7 मार्च,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने सेनवेस पार्क में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया के 254 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 45.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाकर जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने मार्नस लाबुशेन के शानदार शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। लाबुशेन ने 108 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 108 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
Trending
इसके जवाब में जेजे स्मट्स,हेनरिक क्लासेन और काइल वेरिन के शानदार अर्धशतकों के दम पर 27 गेंद बाकी रहते हुए ही साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। स्मट्स ने 98 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 84 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
इसके अलावा वेरिन ने 50 गेंदों में 3 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 50 रन, वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने 63 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 2, वहीं केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
क्लासेन को 3 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 242 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।