Advertisement
Advertisement
Advertisement

BAN vs SA 1st Test: एशिया में 10 साल बाद टेस्ट मैच जीती साउथ अफ्रीका, ढाका में बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई है धूल

BAN vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को ढाका टेस्ट में 7 विकेट से हराकर धूल चटाई है। अब वो टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं।

Advertisement
BAN vs SA 1st Test: कगिसो रबाडा ने ढाका में बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा
BAN vs SA 1st Test: कगिसो रबाडा ने ढाका में बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा (BAN vs SA 1st Test)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 24, 2024 • 11:34 AM

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला में खेला गया था जहां मुकाबले के चौथे दिन गुरुवार, 24 अक्टूबर को मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर ये मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में कगिसो रबाडा (9 विकेट) और काइल वेरेन (114 रन) जीत के हीरो रहे। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका एशिया में 10 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीती है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 24, 2024 • 11:34 AM

ढाका टेस्ट में कगिसो रबाडा ने गेंद से खूब कहर बरपाया। उन्होंने बांग्लादेश की पहली इिंग में 11 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं इसके बाद दूसरी इनिंग में तो उन्होंने 17.5 ओवर करके 46 रन खर्चकर 6 विकेट चटका डाले। दूसरी तरफ बल्लेबाज़ी से साउथ अफ्रीका के लिए काइल वेरेन का बल्ला गरजा जिन्होंने पहली इनिंग में 144 बॉल खेलकर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली।

Trending

मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम की मेहनत पर फिरा पानी

बांग्लादेश की टीम पहली इनिंग में सिर्फ 106 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद दूसरी इनिंग में मेहदी हसन मिराज ने एक छोर संभालकर 191 गेंद खेली और 97 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाज़ों को भी आउट किया था, लेकिन उनकी इस मेहनत पानी फिर गया क्योंकि उनकी टीम साउथ अफ्रीका को दूसरी इनिंग में सिर्फ 106 रनों का टारगेट ही दे पाई थी।

इसी बीच तैजुल इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए शानदार बॉलिंग की। उन्होंने पहली इनिंग में 36 ओवर में 122 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी इनिंग में अपनी टीम के लिए 11 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके।

ऐसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल करके जीत प्राप्त की। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद वो सिर्फ 106 रन पर अपनी पहली इनिंग में ऑल आउट हो गए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 308 रन बनाए थे, जिसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी इनिंग में मेहदी हसन (97), हसन जॉय (40), और जेकर अली (58) की पारियों के दम पर 307 रन जोड़े थे।

ये भी जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका ने ढाका में जीत हासिल करके दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

Advertisement

Advertisement