रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के अर्धशतकों और लिजाड विलियम्स (Lizaad Williams) की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बुधवार (2 अक्टूबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में आयरलैंड को 139 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीजी में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। रिकेटल्टन ने 102 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में स्टब्स ने 86 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के जड़े। साउथ अफ्रीका ने पहले 3 विकेट सिर्फ 39 रन पर गवा दिए थे, जिसके बाद दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी हुई।
आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 4 विकेट, क्रैग यंग ने 3 विकेट, एंडी मैकब्राइन और ग्राहम ह्यूम ने 1-1 विकेट लिया।