Advertisement

सेंचुरियन टी-20 : बारिश से बाधित मैच में द. अफ्रीका की जीत

सेंचुरियन, 21 जनवरी| मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवरों का कर दिया गया था। पहले

Advertisement
सेंचुरियन टी-20 : बारिश से बाधित मैच में द. अफ्रीका की जीत
सेंचुरियन टी-20 : बारिश से बाधित मैच में द. अफ्रीका की जीत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 21, 2017 • 04:53 PM

सेंचुरियन, 21 जनवरी| मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 19 रनों से हरा दिया। बारिश के कारण यह मैच 10-10 ओवरों का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 10 ओवर में डेविड मिलर की 18 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। श्रीलंका 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सकी और मैच हार गई। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

श्रीलंका ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसके सलामी बल्लेबाज जेजे स्मट्स (13) और हेइनो कुंह (10) 2.4 ओवरों में तेजी से 30 रन जोड़ कर पवेलियन लौट चुके थे। थियुनूस डी ब्राउन (19) ने मिलर के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरना चालू रखा। वह हालांकि सिर्फ 10 गेंद ही खेल पाए और 54 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद मिलर और फरहान बहरादीन (31) ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने अपनी पारी में 18-18 गेंदें खेलीं। मिलर 105 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और इतने की चौके लगाए।  तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अमित मिश्रा की वापसी

मंगालिसो मोसेहले ने आते ही छक्का लगया। लेकिन कुछ देर बाद वह रन आउट हो गए। कप्तान नाबाद लौटे। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से स्मट्स, ब्राउन, मोसेहले, लुंगी गिड़ी, आंदिले फेलहलुकवायो ने पदापर्ण किया। श्रीलंका की तरफ से तिकशिला डी सिल्वा ने पदार्पण किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। निरोशन डिकवेला (43) और धनंजय डी सिल्वा (27) ने 5.1 ओवरों में 59 रन जोड़े लेकिन इन दोनों के जाने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई।  71 के कुल स्कोर तक यह दोनों बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे। यहां से कोई भी बल्लेबाज रनगति को कायम नहीं पाया। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (6), तिकशिला (0), सिकुकगे प्रसन्ना (12) और कुशल मेंडिस (1) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए।  मेजबानों की तरफ से इमरान ताहिर और गिड़ी ने दो-दो विकेट लिए। वारनेल और फांगिसो को एक-एक विकेट मिले। मजेदार VIDEO: जब धोनी ने दूसरे वनडे में कोहली को पुकारा चीकू..जरूर देखें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 21, 2017 • 04:53 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement