South Africa vs Pakistan 2nd Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत का मतलब है कि साउथ अफ्रीका अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर ही रहेगी। साउथ अफ्रीका की यह लगातार सातवीं टेस्ट जीत है।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 58 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड बेडिंगम ने 30 गेंदों में नाबाद 47 रन और एडेन मार्करम ने 13 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए।
इससे पहले फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 478 रनों पर ऑलआउट हुई। जिसमें कप्तान मसूद ने रिकॉर्ड पारी खेलते हुए 251 गेंदों में 145 रन बनाए। इसके अलावा बाबर आजम ने 124 गेंदों मे 81 रन, सलमान आगा ने 95 गेंदों में 48 रन और मोहम्मद रिजवान ने 75 गेंदों में 41 रन बनाए।