Advertisement

SL vs SA: दिनेश चांदीमल का अर्धशतक गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने पहले T20I में श्रीलंका को हराया

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 28 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Advertisement
South Africa beat Sri Lanka by 28 runs in second t20i
South Africa beat Sri Lanka by 28 runs in second t20i (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2021 • 01:07 AM

साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 28 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2021 • 01:07 AM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे एडेम मार्करम ने 33 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 36 रन, रीजा हेंड्रिक्स ने 38 रन और डेविड मिलर ने 26 रनों की पारी खेली।

श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने दो, दुष्मंथा चमीरा,  महीश थिकशना और कप्तान दसुन शनाका ने एक-एक विकेट हासिल किया।

श्रीलंका के लिए सिर्फ दिनेश चांदीमल की कमाल दिखा पाए। ओपनिंग करने उतरी चांदीमल ने 54 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए। लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज ने उनका साथ निभाया। उनके अलावा चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 22 रन बनाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

साउथ अफ्रीका के लिए ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नॉर्खिया,केशव महाराज, तबरेश शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

Advertisement

Advertisement