South Africa beat Sri Lanka by 28 runs in second t20i (Image Source: Twitter)
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (10 सितंबर) को कोलंबो में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 28 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे एडेम मार्करम ने 33 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की बदौलत 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 36 रन, रीजा हेंड्रिक्स ने 38 रन और डेविड मिलर ने 26 रनों की पारी खेली।