पहला वनडे : आमला और प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी, 8 विकेट से जीती साऊथ अफ्रीका
पोर्ट एलिजाबेथ, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और वेन पर्नेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को सेंट जॉर्ज्स पार्क मैदान पर हुए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों
पोर्ट एलिजाबेथ, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और वेन पर्नेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को सेंट जॉर्ज्स पार्क मैदान पर हुए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी को 181 रनों पर समेटने के बाद हाशिम अमला (57) और फॉफ दू प्लेसिस (नाबाद 55) की बदौलत 34.2 ओवरों में दो विकेट खोकर 185 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल की। कोहली एण्ड कंपनी के इस नए अंदाज से बेहद खुश हुए सचिन , जरूर जानें
Trending
क्विंटन डी कॉर्क (34) और अमला के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने मात्र दो विकेट गंवाए। प्लेसिस के साथ कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 30) ने नाबाद 54 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
ताहिर ने 10 ओवरों में 26 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पूरे 50 ओवरों तक मैदान पर नहीं टिक सकी और 48.3 ओवरों में 181 रन बनाने में धराशायी हो गई।
श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस (62) संघर्ष करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे।
मेहमान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 14 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। निरोशान डिकवेला (1) और सेंडन वीरक्कोडी (5) को पर्नेल ने अपने लगातार दो ओवरों में पवेलियन की राह दिखाई।
कुशल मेंडिस और दिनेश चांडिमल (22) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संभाला। 86 के कुल योग पर ताहिर ने चांडिमल का विकेट चटका इस साझेदारी को तोड़ा।
94 गेंदों में 10 चौके मारने वाले मेंडिस को भी ताहिर ने जल्द ही पवेलियन की राह दिखा दी।
मेंडिस के जाने के बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने विकेट लेने के सिलसिले को जारी रखा और श्रीलंका की पारी को 181 रनों पर समेट दिया। धनंजय डी सिल्वा (28) श्रीलंका के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे।
ताहिर और पर्नेल ने तीन-तीन विकेट लिए। क्रिस मौरिस को दो और कागिसो रबादा को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। क्रिकेट प्रशासकों की नियुक्ति में देरी से आईपीएल कराने में आएगी मुश्किल: गावस्कर
इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।