साऊथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका ()
पोर्ट एलिजाबेथ, 28 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका ने इमरान ताहिर और वेन पर्नेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत शनिवार को सेंट जॉर्ज्स पार्क मैदान पर हुए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी को 181 रनों पर समेटने के बाद हाशिम अमला (57) और फॉफ दू प्लेसिस (नाबाद 55) की बदौलत 34.2 ओवरों में दो विकेट खोकर 185 रन बनाते हुए आसानी से जीत हासिल की। कोहली एण्ड कंपनी के इस नए अंदाज से बेहद खुश हुए सचिन , जरूर जानें
क्विंटन डी कॉर्क (34) और अमला के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने मात्र दो विकेट गंवाए। प्लेसिस के साथ कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 30) ने नाबाद 54 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।