Advertisement

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को 5 विकेट से हराया, जीत के साथ मेहमान का 4-1 से सीरीज पर कब्जा

एने बोश (58) और मिगनोन डू प्रेज (57) की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में बुधवार को भारत को पांच

Advertisement
Cricket Image for South Africa Beat The Indian Womens Team By 5 Wickets
Cricket Image for South Africa Beat The Indian Womens Team By 5 Wickets (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 17, 2021 • 04:47 PM

एने बोश (58) और मिगनोन डू प्रेज (57) की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में बुधवार को भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।

IANS News
By IANS News
March 17, 2021 • 04:47 PM

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने कप्तान मिताली राज के 104 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 79 रनों की पारी के दम पर 49.3 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने बोश के 70 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 58 और डू प्रेज के 100 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 57 रनों की बदौलत 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से मरिजाने काप 42 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन और नादिने डी क्र्लेक 39 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन विकेट, दयालन हेमलता ने एक और सी. प्रत्यूषा ने एक विकेट लिया।

बोश को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और लिजेले ली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।

Trending

Advertisement

Read More

Advertisement