South Africa vs Zimbabwe 2018 (CRICKETNMORE)
10 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इमरान ताहिर की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ईस्ट लंदन के बफेलो पार्क में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 34 रन से हरा दिया। जीत के लिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 126 रनों पर ही ढेर हो गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड
4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए इमरान ताहिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका की शुरूआत काफी खराब रही और उसकी ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (34) ने रैस वैन डेर ड्यूसेन (56) ने मिलकर पारी को संभाला। डेविड मिलर ने भी 39 रन का योगदान दिया,जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।