Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 62 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने आज वर्ल्ड कप तीसरे मैच और पूल बी के मुकाबले में जिम्मबाबे को 62 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने डी मिलर और जेपी ड्यूमिनी के नाबाद शतकों

Advertisement
Duminy - Miller
Duminy - Miller ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, -0001 • 12:00 AM

15 फरवरी/ सिड्डन पार्क (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका ने आज वर्ल्ड  कप तीसरे मैच और पूल बी के मुकाबले में जिम्मबाबे को 62 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने डी मिलर और जेपी ड्यूमिनी के नाबाद शतकों की बदौलत जिम्बाब्वे के समक्ष 340 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में उतरी जिम्बाबे की पूरी टीम 48वें ओवर में 277 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मिलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, -0001 • 12:00 AM

टॉस जीतकर जिम्मबाबे ने साउथ अफ्रीका को पहले खेलने के लिये आमंत्रित किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी नही रही और 83 रनों पर टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिये। शुरुआती चार खिलाड़ी 25 का आंकड़ा भी पार नही कर पाये। इसके बाद खेलने उतरे डी मिलर और जेपी ड्यूमिनी ने पारी को संभाला और पांचवे विकेट के लिये टीम के खाते में बड़ा स्कोर जोड़ा। साउथ अफ्रीका की ओर पांचवे विकेट के लिये डी मिलर और ड्यूमिनी ने नाबाद शतकीय पारी खेलते टीम के खाते में 256 रन जोड़े। डेरिन मिलर ने 92 गैंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 138 रन बनाये। वहीं ड्यूमिनी ने 100 गेंदों पर 9 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 115 रन बनाये। जिम्बाबे की ओर से पनयानगरा, टीएल चतारा, ई चिंगुम्बुरा और टी गुमुनगोजी ने एक-एक विकेट लिया।

Trending

वहीं जवाब में उतरी जिम्बाब्वे की टीम निश्चित अंतराल में विकेट खोती रही। जिम्बाब्वे की ओर से दो लोगों ने अर्धशतक लगाया। सबसे ज्यादा रन एच मसाकाजा ने 92 गेदों पर 80 रन बनाये। वहीं सीजे चिबाबा ने 93 गेंदों पर 64 रन बनाये। जिम्बाब्वे की ओर से पांच खिलाड़ी ही दो अंकों का स्कोर बना पाये। साउथ अफ्रीका की ओर इमरान ताहिर ने 36 रन देकर तीन विकेट लिये वहीं फिलेंडर और एम मोर्कल ने दो दो विकेट चटकाये।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement