साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (21 मार्च) को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने ब्रेडन किंग (72) के अर्धशतक के दम पर 48.2 ओवर में 260 रन बनाए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 29.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर जीत हासिल की। बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने 30 से कम ओवर में 250 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है।
साउथ अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने अपने वनडे करियर क दूसरा शतक जड़ा। । क्लासेन ने 61 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होने 15 चौके और 5 छक्के जड़े। क्लासेन ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में जड़ गया चौथा सबसे तेज शतक है। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा है। डी विलियर्स ने साल 2015 में भारत के खिलाफ 57 गेंद में शतक बनाया था।
Heinrich Klaasen #SAvWI #IPL2023 #SRH pic.twitter.com/rrNtvpTpva
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 21, 2023