डी कॉक-हेंड्रिक्स की तूफानी पारी से SA ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,T20I इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनीं
Highest Score in Powerplay in T20Is: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार (26 मार्च) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। क्विंटन डी कॉक और...
Highest Score in Powerplay in T20Is: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार (26 मार्च) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स की जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोये 102 रन बना डाले। एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में पावरप्ले में अब तक बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। साउथ अफ्रीका दुनिया की पहली टीम है जिसने पावरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इससे पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। वेस्टइंडीज ने 2021 में श्रीलंका टीम के खिलाफ पावरप्ले के 6 ओवर में 98 रन बनाये थे। डी कॉक ने रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर 10.5 ओवर में रिकॉर्ड 152 रन जोड़े। हेंड्रिक्स ने 28 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।
Trending
South Africa Creates History!#SAvWI #QuintonDeKock #ReezaHendricks #CricketTwitter pic.twitter.com/2Qe6jTk6DT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 26, 2023
क्विंटन डी कॉक ने ठोका तूफानी शतक
डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक पूरा किया। इसके लए इन्होंने सिर्फ 43 गेंद खेली। साउथ अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक शतक जड़ने के मामले में क्विंटन डी कॉक दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। डी कॉक ने 44 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने इस मैच में 46 गेंद में 10 चौको और 11 छक्कों की मदद से शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली। उस दौरान उन्होंने 39 गेंद में शतक बनाया, जो टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है। उनके अलावा इस मैच में काइल मेयर्स ने 27 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंद में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।