Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका में जन्मे खिलाड़ी ने ही बढ़ा दी थीं SA की धड़कनें, USA के एंड्रीज गौस ने लूट लिया मेला

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में खेले गए पहले मैच में अमेरिका को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस मैच में एंड्रीज गौस ने अपनी पारी से दिल जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 20, 2024 • 12:52 PM
साउथ अफ्रीका में जन्मे खिलाड़ी ने ही बढ़ा दी थीं SA की धड़कनें, USA के एंड्रीज गौस ने लूट लिया मेला
साउथ अफ्रीका में जन्मे खिलाड़ी ने ही बढ़ा दी थीं SA की धड़कनें, USA के एंड्रीज गौस ने लूट लिया मेला (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में अमेरिका को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन अमेरिका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी और 18 रन से ये मैच हार गई।

हालांकि, अमेरिका के ओपनिंग बल्लेबाज़ एंड्रीज गौस ने अपनी बल्लेबाज़ी से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब तक गौस क्रीज़ पर मौजूद थे साउथ अफ्रीकी टीम की धड़कनें बढ़ी हुईं थी। गौस ने 47 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए और अमेरिका को 18वें ओवर तक खेल में रखा। मज़े की बात ये रही कि गौस का जन्म साउथ अफ्रीका में ही हुआ था और उन्होंने अफ्रीकी टीम को ही परेशान करके रखा हुआ था। इस मैच में उनकी अर्द्धशतकीय पारी के बाद उनका नाम चर्चा का विषय बन गया है। आइए आपको गौस की मज़ेदार कहानी के बारे में बताते हैं।

Trending


साउथ अफ्रीका में जन्मे और पले-बढ़े 30 वर्षीय गौस ने 2020 तक अपने घरेलू सर्किट में फ्री स्टेट के लिए खेला। इसके बाद वो 2021 में ही अमेरिका चले गए और अपने पेशेवर करियर में कई टीमों के लिए खेलना शुरू कर दिया। अब तक वो संयुक्त राज्य अमेरिका, अबू धाबी नाइट राइडर्स, फ्री स्टेट, फ्री स्टेट अंडर-19, मॉरिसविले यूनिटी, सैम्प आर्मी, दक्षिण अफ्रीका अंडर-19, वाशिंगटन फ्रीडम जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। एंड्रीज गौस टी-20 में 1301 रन बनाए हैं, जिसमें 30.25 की औसत और 137.81 की स्ट्राइक रेट शामिल है।

Also Read: Live Score

ऐसे में अगर गौस ने अपना यही फॉर्म बाकी बचे मैचों में भी जारी रखा तो उनकी टीम सुपर 8 से आगे जाने के बारे में सोच सकती है। साउथ अफ्रीका और अमेरिका के बीच हुए इस मैच की बात करें तो गौस के अलावा अमेरिका के लिए स्टीवन टेलर ने 14 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए। हरमीत सिंह ने 22 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। गौस और हरमीत ने छठे विकेट के लिए 91(43) रन भी जोड़े लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका मैच जीतने में सफल रहा। अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रबाडा ने हासिल किये। केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज़ शम्सी को भी एक-एक विकेट मिला। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement