Advertisement
Advertisement

Who is andrew gous

साउथ अफ्रीका में जन्मे खिलाड़ी ने ही बढ़ा दी थीं SA की धड़कनें, USA के एंड्रीज गौस ने लूट लिया मेला
Image Source: Google
Advertisement

साउथ अफ्रीका में जन्मे खिलाड़ी ने ही बढ़ा दी थीं SA की धड़कनें, USA के एंड्रीज गौस ने लूट लिया मेला

By Shubham Yadav June 20, 2024 • 12:52 PM View: 701

आईसीसी  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हरा दिया। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में अमेरिका को जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन अमेरिका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी और 18 रन से ये मैच हार गई।

हालांकि, अमेरिका के ओपनिंग बल्लेबाज़ एंड्रीज गौस ने अपनी बल्लेबाज़ी से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब तक गौस क्रीज़ पर मौजूद थे साउथ अफ्रीकी टीम की धड़कनें बढ़ी हुईं थी। गौस ने 47 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए और अमेरिका को 18वें ओवर तक खेल में रखा। मज़े की बात ये रही कि गौस का जन्म साउथ अफ्रीका में ही हुआ था और उन्होंने अफ्रीकी टीम को ही परेशान करके रखा हुआ था। इस मैच में उनकी अर्द्धशतकीय पारी के बाद उनका नाम चर्चा का विषय बन गया है। आइए आपको गौस की मज़ेदार कहानी के बारे में बताते हैं।

Advertisement

Related Cricket News on Who is andrew gous

Advertisement