Advertisement

साउथ अफ्रीका ने 357 रन ठोककर एक साथ बनाए कई World Record,ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बुधवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। साउथ

Advertisement
South Africa Break Record for Most Sixes in Single Edition of ODI World Cup History
South Africa Break Record for Most Sixes in Single Edition of ODI World Cup History (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 01, 2023 • 06:52 PM

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बुधवार (31 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। साउथ अफ्रीका पहली टीम बन गई है, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार आठ वनडे में 300 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है।  साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में कई खास रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 01, 2023 • 06:52 PM

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक

Trending

रासी वैन डर डुसेन ने 133 रन और क्विंटन डी कॉक ने 114 रन की पारी खेली। जिसके चलते एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हो गया है। साउथ अफ्रीका की टीम से इस वर्ल्ड कप में 8 व्यक्तिगत शतक बन चुके हैं। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम से 8 व्यक्तिगत शतक बने थे। 

एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस मैच में 15 छक्के जड़े। इसके साथ ही बतौर टीम एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हो गया है। इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम द्वारा छक्के जड़े गए हैं। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम ने 76 छक्के जड़े थे। 

ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की

Also Read: Live Score

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 350 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका ने नौंवी बार यह कारनामा कर के ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की है। 

Advertisement

Advertisement