West Indies vs South Africa T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) को टीम में शामिल किया गया है। मफाका के शानदार प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका इस साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची थी। उस टूर्नामेंट में मफाका ने 8.71 की औसत से 21 विकेट हासिल किए थे। मफाका इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए भी खेले।
साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर टीम के कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "क्वेना को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में पहचाना गया है, जिसमें काफी संभावनाएं हैं और यह दौरा उसे प्रोटियाज माहौल में शामिल करने और बहुमूल्य इंटरनेशनल अनुभव हासिल करने का एक शानदार अवसर प्रस्तुत करेगा।"
मफाका फिलहाल स्कूल में पढ़ रहे हैं और उनकी परीक्षा भी करीब है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए वह कुछ समय पढ़ाई से दूर रहेंगे।