Faf du Plessis (Twitter)
27 जनवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन साउथ अफ्रीका का दिन काफी कठिन रहा। लेकिन दिन का खेल खत्म होन से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बेहतरीन कैच लेकर साथी खिलाड़ियों का मनोबल बड़ा दिया।
डु प्लेसिस ने बेउरन हेंड्रिक्स की गेंद पर दाईं तरफ डाइव मारकर एक हाथ से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बेहतरीन कैच लपका। जिसे देखकर सब दंग रह गए। इसके कैच के चलते हेंड्रिक्स ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए।
बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 183 रनों पर ढेर हो गई थी। फॉलोऑन ना देते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई औऱ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 466 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।