WATCH: सुपरमैन फाफ डु प्लेसिस ने हवा में छलांग मारकर लपका जबरदस्त कैच, देखकर रह जाएंगे दंग
27 जनवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन साउथ अफ्रीका का दिन काफी कठिन रहा। लेकिन दिन का खेल खत्म होन से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बेहतरीन कैच लेकर साथी


27 जनवरी,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन साउथ अफ्रीका का दिन काफी कठिन रहा। लेकिन दिन का खेल खत्म होन से पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक बेहतरीन कैच लेकर साथी खिलाड़ियों का मनोबल बड़ा दिया।
डु प्लेसिस ने बेउरन हेंड्रिक्स की गेंद पर दाईं तरफ डाइव मारकर एक हाथ से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का बेहतरीन कैच लपका। जिसे देखकर सब दंग रह गए। इसके कैच के चलते हेंड्रिक्स ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए।
Trending
बता दें कि पहली पारी में इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 183 रनों पर ढेर हो गई थी। फॉलोऑन ना देते हुए इंग्लैंड दूसरी पारी में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई औऱ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 466 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।
हालांकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस बल्ले से इस सीरीज में पूरी तरफ फ्लॉप रहे हैं। अब तक 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 116 रन ही निकले हैं।
Advertisement
Major League Tournament
Nugegoda Sports Welfare Club - 96/1 Vs Colts Cricket ClubDay 2 - Colts CC chose to field.Major League Tournament
Bloomfield Cricket and Athletic Club Vs Sebastianites Cricket and Athletic ClubMatch yet to beginLatest Cricket News In Hindi