भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे कोलकाता टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का टेम्बा बावुमा को लेकर किया गया ‘बौना’ कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। फैंस इसे लेकर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ऐशवेल प्रिंस ने इस पूरे मामले को ज्यादा तूल देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि टीम इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करने वाली।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन एक मजेदार लेकिन चर्चा में आने वाली घटना देखने को मिली, जब जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की स्टंप-माइक में रिकॉर्ड बातों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के LBW अपील के दौरान बुमराह और पंत की बातचीत इंटरनेट पर वायरल हो गई, जिसमें दोनों को बावुमा को ‘बौना’ कहते सुना गया।
यह वाकया साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर में हुआ। बुमराह ने बावुमा के खिलाफ जोरदार LBW अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद वे पंत और बाकी खिलाड़ियों के साथ रिव्यू पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान बुमराह को कहते सुना गया, “बौना भी तो है ये…”