Advertisement
Advertisement
Advertisement

SA vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को झटका, टीम के एक खिलाड़ी को हुआ कोरोना 

इंग्लैंड के साथ होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका का एक क्रिकेटर कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर बताया है कि खिलाड़ी और उसके संपर्क में आए दो

IANS News
By IANS News November 19, 2020 • 12:55 PM
South Africa cricketer tests positive for Covid-19 ahead of England series
South Africa cricketer tests positive for Covid-19 ahead of England series (Image Credit: Google)
Advertisement

इंग्लैंड के साथ होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका का एक क्रिकेटर कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी कर बताया है कि खिलाड़ी और उसके संपर्क में आए दो खिलाड़ियों को मेडिकल टीम द्वारा केपटाउन में आइसोलेशन में रखा गया है। इन तीनों में हालांकि किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और सीएसए की मेडिकल टीम इन तीनों पर नजर रखेगी। जो खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाया गया है उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।

सीएसए ने बुधवार को एक बयान में कहा, "एक खिलाड़ी का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसके संपर्क में आए दो लोगों को मेडिकल टीम ने अपने अंडर ले लिया है। यह तीनों खिलाड़ियों को केपटाउन में कोविड प्रोटोकॉल्स के मुताबिक आइसोलेशन में भेज दिया गया है। किसी भी खिलाड़ी में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। सीएसए की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी।"

Trending


उन्होंने कहा, "इस समय इन तीनों में किसी भी खिलाड़ी को टूर पर रिप्लेस नहीं किया जाएगा, लेकिन दो खिलाड़ियों को 21 नवंबर को इंट्रा स्कावयड मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।"

सीएसए ने बताया कि केपटाउन में बायो बबल में जाने से पहले खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लगभग 50 कोविड-19 टेस्ट कराए गए थे।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें तीन मैचों की टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement