Advertisement

IND vs AUS: ली और वोल्वार्ट की शानदार बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी जीत, भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराया

सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (नाबाद 83) और लौरा वोल्वार्ट (80) की शानदार पारियों से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारतीय...

Advertisement
Cricket Image for South Africa Got Big Win By Beating The Indian Womens Team
Cricket Image for South Africa Got Big Win By Beating The Indian Womens Team (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 07, 2021 • 04:53 PM

सलामी बल्लेबाज लिजेले ली (नाबाद 83) और लौरा वोल्वार्ट (80) की शानदार पारियों से दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में रविवार को भारतीय महिला टीम को आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

IANS News
By IANS News
March 07, 2021 • 04:53 PM

भारतीय महिला टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज के 85 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी के बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। मिताली ने इसके साथ ही करियर का 54वां अर्धशतक बनाया।

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ली के 122 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 83 रन और वूलवार्ड्ट के 110 गेंदों पर 12 चौकों के सहारे 80 रन की बदौलत 40.1 ओवर में दो विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद शानदार रही औ्रर ली और वोल्वार्ट ने पहले विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की। हालांकि झूलन गोस्वामी ने वोल्वार्ट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद झूलन ने कप्तान सुने लूस को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। लूस ने नौ गेंदों पर एक रन बनाए। भारत की ओर से झूलन ने 38 रन देकर दो विकेट लिए।

इससे पहले, भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और मिताली के अलावा हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 40 रन, दीप्ति शर्मा शर्मा 27 और स्मृति मंधाना ने 14 रन बनाए जबकि पूनम यादव नौ रन बनाकर नाबाद रहीं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से शब्निम इस्माइल ने तीन विकेट, नोनकुलुलेको मलाबा ने दो, मरिजाने काप, अयाबोंगा खाका और कप्तान सुने लूस ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय महिला टीम का पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर मंगलवार को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement