Advertisement

CWC19: भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोका, इन गेंदबाजों का दिखा कमाल

5 जून। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी उसने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को बिल्कुल उसी तरह का प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के

Advertisement
CWC19: भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोका, इन गेंदबाजों का दिखा कमाल Images
CWC19: भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोका, इन गेंदबाजों का दिखा कमाल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 05, 2019 • 07:03 PM

इस मैच में चहल और उनके जोड़ीदार चाइनामैन कुलदीप यादव ने वही किया जो वह करते आ रहे थे। मध्य के ओवरों में इन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका को रन के लिए तरसाया और दबाव बना विकेट निकाले। चहल ने चार विकेट अपने नाम किए, कुलदीप को हालांकि एक ही विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज इस मैच में भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए। 

तेज गेंदबाजों ने भी भारत को अच्छी शुरुआत दी। भुवनेश्वर ने शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन नहीं करने दिए तो वहीं बुमराह ने रन रोकने साथ शुरुआत में ही भारत को दो सफलताएं दिला दीं। बुमराह ने अपना पहला शिकार चौथे ओवर में 11 के कुल स्कोर पर हाशिम अमला (6) को बनाया। दूसरे सलामी बल्लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी क्विंटन डी कॉक (10) को भी बुमराह ने आउट किया। वह 24 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। 

बुमराह के बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट लेने का जिम्मा चहल ने संभाला। पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रासी वान डर डुसेन 22 रनों के निजी स्कोर पर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनका विकेट 78 के कुल स्कोर पर गिरा। कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी चहल को पढ़ने में गलती कर बैठे और 80 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। डु प्लेसिस ने 38 रन बनाए। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 05, 2019 • 07:03 PM

Trending

Advertisement


Advertisement