CWC19: भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोका, इन गेंदबाजों का दिखा कमाल
5 जून। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी उसने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को बिल्कुल उसी तरह का प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के
विकेटों के गिरते सिलसिले को रोकने की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी ज्यां पॉल ड्यूमिनी (3) और डेविड मिलर पर आ गई थी लेकिन यह दोनों हमेशा की तरह विफल रहे। पहले ड्यूमिनी पवेलियन लौटे। वह कुलदीप की गेंद पर 89 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए।
डेविड मिलर अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने 31 रन बना लिए थे, लेकिन चहल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपक पवेलियन भेज दिया। आंदिले फेहुलक्वायो (34) को धोनी की फुर्ती ने पवेलियन भेजा। यह विकेट भी चहल के हिस्से गया।
दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट 158 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। यहां से मौरिस और रबादा ने स्कोर बोर्ड चलाए भी रखा और विकेट भी बचाए रखे। मौरिस आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए।
भुवनेश्वर ने पार की आखिरी गेंद पर इमरान ताहिर (0) का विकेट लिया। चहल के चार विकेट के अलावा बुमराह और भुवनेश्वर ने दो-दो विकेट लिए। चहल ने इस विश्व कप में अब तक का सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर दिया है।
Trending