साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने शनिवार, 29 नवंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा करके बवाल मचा दिया। दरअसल, इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ये ऐलान किया है कि वो PSL के आगामी सीजन में खेलना चाहते हैं, जिस वज़ह से वो IPL के ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, फाफ ने एक भावुक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने 14 साल के आईपीएल करियर की सभी फ्रेंचाइजी टीमों, कोच, साथी खिलाड़ी, स्पोर्ट्स स्टाफ और फैंस को धन्यवाद कहा। यहां उन्होंने अपना दिल खोलते हुए ये भी बताया कि वो साल 2026 में नई चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं जिस वज़ह से वो PSL खेलने वाले हैं। इसी कारण वो आईपीएल नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि फाफ ने ये भी साफ कर दिया है कि वो आईपीएल से रिटायरमेंट नहीं ले रहे और हो सकता है कि आने वाले समय में फिर से इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनें। जान लें कि ये 41 वर्षीय खिलाड़ी पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा था, जिन्होंने आगामी ऑक्शन से पहले उन्हें सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रिटेन नहीं किया।