Cricket Image for पाकिस्तान वनडे,टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की घोषणा, IPL के कारण 5 खिलाड़ी हुए (Image Source: Google)
साउथ दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए टीम घोषित की। सीएसए ने आईपीएल को देखते हुए टीम का चयन किया है और आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह नहीं दी है।
कागिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एंगिडी, डेविड मिलर और एनरिच नॉर्खिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया है जिसे दो से सात अप्रैल तक होना है लेकिन 10 से 16 अप्रैल तक होने वाले चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। आईपीएल 2021 सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से होना है।
वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज एडन मार्करम और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया है। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2019 में खेले थे।