Advertisement

पाकिस्तान वनडे, टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की घोषणा, IPL के कारण 5 खिलाड़ी हुए बाहर

साउथ दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए टीम घोषित की। सीएसए ने आईपीएल को देखते हुए टीम का चयन किया है और आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को टी-20 टीम में

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान वनडे,टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की घोषणा, IPL के कारण 5 खिलाड़ी हुए
Cricket Image for पाकिस्तान वनडे,टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की घोषणा, IPL के कारण 5 खिलाड़ी हुए (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Mar 19, 2021 • 02:48 PM

साउथ दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए टीम घोषित की। सीएसए ने आईपीएल को देखते हुए टीम का चयन किया है और आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह नहीं दी है।

IANS News
By IANS News
March 19, 2021 • 02:48 PM

कागिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, लुंगी एंगिडी, डेविड मिलर और एनरिच नॉर्खिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किया है जिसे दो से सात अप्रैल तक होना है लेकिन 10 से 16 अप्रैल तक होने वाले चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। आईपीएल 2021 सत्र का आयोजन नौ अप्रैल से होना है।

Trending

वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज एडन मार्करम और ऑलराउंडर वियान मुल्डर को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया है। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार 2019 में खेले थे।

ऑलराउंडर विहान लुबे और तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को दक्षिण अफ्रीका टीम में पदार्पण का मौका मिला है। लुबे टी-20 जबकि विलियम्स को वनडे तथा टी-20 टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्युरन हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्खिया, एंदिले फेहलुकवायो,कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जोन-जोन स्मट्स, रैसी वान डेर डुसेन, जूनियर डाला, लुथो सिपाम्ला, वियान मुल्डर, सिसांदा मगाला, काइल वेरिने, डेरिन डुपाविलोन और लिजाड विलियम्स

दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), जोर्न फॉटुइनस ब्युरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जानेमान मलान, सिसांदा मगाला, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने (विकेटकीपर), पिट वान बिल्जोन, मागेल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।
 

Advertisement

Advertisement