डरबन, 29 दिसम्बर | इंग्लैंड के खिलाफ किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के सामने हार का संकट मंडराने लगा है। मैच के चौथे दिन मंगलवार को चौथी पारी में 416 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 136 रनों के कुल योग पर चार विकेट गंवा चुकी है, जबकि मैच के आखिरी दिन अभी भी उसे 280 रनों की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने तक धुरंधर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स 37 रन बनाकर नाइट वॉचमैन डेल स्टेन के साथ नाबाद लौटे। स्टेन ने अभी खाता नहीं खोला है।
चौथी पारी में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने ठीक-ठाक शुरुआत की। पहली पारी में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले डीन एल्गर (40) ने स्टीयान वैन जिल (33) के साथ 53 रनों की साझेदारी कर ली थी और क्रीज पर जमते से लग रहे थे कि बेन स्टोक्स ने जिल की गिल्लियां बिखेर दीं।
पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान हाशिम अमला (12) का खराब दौर जारी रहा। वह स्टुअर्ट फिन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए।