19 फरवरी से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का आगाज होने वाला है जिससे पहले साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस खिलाड़ी को मैनेजमेंट एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) के चोटिल होने पर टीम में शामिल कर सकती थी अब वो खिलाड़ी भी बुरी तरह चोटिल हो गया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के यंग गन गेंदबाज़ गेराल्ड कोएत्जी की। ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज़ मौजूदा समय में जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए SA20 का तीसरा सीजन खेल रहा है जिसके बीच कोएत्जी बुरी तरह चोटिल हो गए। ESPN की रिपोर्ट्स के अनुसार कोएत्जी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण परेशान हैं जिसके कारण वो SA20 में सुपर किंग्स के लिए अगले कुछ हफ्तों तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएगा। गौरतलब है कि उन्होंने बीते गुरुवार, 16 जनवरी को प्रिटोरिया के खिलाफ भी मुकाबला नहीं खेला था।
SQUAD ANNOUNCEMENT
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 13, 2025
White-ball head coach Rob Walter has today announced a 15-member squad for the ICC Champions Trophy 2025, which will be played in Pakistan from 19 February – 09 March.
One-Day International captain Temba Bavuma will lead the full-strength squad, which… pic.twitter.com/Bzt0rqjveG
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें कोएत्जी का नाम नहीं है। वो आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अफ्रीकी टीम में शामिल नहीं किए गए क्योंकि चयनकर्ताओं ने उनसे ऊपर एनरिक नॉर्खिया के अनुभव को रखते हुए उनका सेलेक्शन किया। इस टीम के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर ने भी इसकी पुष्टि की थी कि गेराल्ड कोएत्जी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए कतार में थे, लेकिन अधिक अनुभवी होने की वजह से एनरिक नॉर्खिया का चयन किया गया।
PLAYER UPDATE
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 16, 2025
Proteas Men fast bowler Anrich Nortje has been ruled out of the remainder of the Betway SA20 and the ICC Champions Trophy 2025 due a back injury.
The 31-year-old, who was initially named in the Champions Trophy squad, underwent scans on Monday afternoon which… pic.twitter.com/8td2iujr0K