India vs South Africa 2nd ODI Highlights: रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली (102), रुतुराज गायकवाड़ (105) और केएल राहुल (66*) की शानदार पारियों की मदद से 358 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम (110) के शतक और मध्य क्रम की तेज पारियों की बदौलत 4 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। यह साउथ अफ्रीका की वनडे क्रिकेट में घर के बाहर सबसे बड़ी और इतिहास की तीसरी सबसे सफल रनचेज़ में से एक रही।
South Africa39;s third-highest run chase in ODI History INDvsSA Cricket TeamIndia SouthAfrica pic.twitter.com/jjvmOEpANv CRICKETNMORE (cricketnmore) December 3, 2025
बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर 60 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की विशाल साझेदारी की।
रुतुराज गायकवाड़ ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए 83 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कोहली भी शानदार लय में दिखे और लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 93 गेंदों में 102 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दोनों के आउट होने के बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और 43 गेंदों पर नाबाद 66 रन ठोकते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जिसके चलते टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए।