दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे के स्थगित होने के बाद, दोनों टीमों के बीच होने वाली इस सीरीज पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। मगर अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है कि इस सीरीज की शुरूआत रविवार को पहले वनडे मैच के साथ होगी। जी हां, मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टैस्ट नैगेटिव आ चुका है और अब दोनों टीमों के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले को हरी झंडी मिल चुकी है।
इससे पहले शुक्रवार को मेजबान टीम के एक खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के कारण पहले वनडे को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। टीम का गुरुवार को आखिरी राउंड का टेस्ट किया गया जिसमें एक खिलाड़ी के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला और इस सीरीज को लेकर कई सारे सवाल खड़े होने लग गए।
सीएसए ने एक बयान जारी करते हुए इस मामले के बारे में पूरी जानकारी दी और कहा, "दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि सारी प्रोटियाज टीम का कल शाम केपटाउन में कोविड-19 टैस्ट किया गया और सभी टैस्टों के नतीजे नकारात्मक आए हैं।"