India vs South Africa T20I: भारत के खिलाफ होने वाली चार टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टीम का ऐलान कर दिया है। मार्को यान्सेन औऱ गेराल्ड कोइट्जे की टीम में वापसी हुई है। वहीं लुंगी एंगिडी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मद्देनजर इस सीरीज में नहीं चुना गया है।
हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर औऱ केशव महाराज भी 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, इन्हें यूएई में हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
अनकैप्ड ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना एंडिले सिमेलन को पहली बार मौका मिला है। 24 साल के मोंगवाना ने सीएसए टी-20 चैलेंज में 12 वनिकेट लिए थे। वहीं सिमेलन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। 22 साल के स्पिनर नकबायोमजी पीटर टीम में स्पिन के दूसरे विकल्प हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए दो वनडे और चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकारने वाले तबरेज शम्सी के नाम पर विचार नहीं गया।