टेम्बा बावुमा जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी बना साउथ अफ्रीका का कप्तान, डेवाल् (Image Source: ICC)
South Africa vs Zimbabwe Test Series 2025: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वाबुमा की गैरमौजूदगी में केशव महाराज (Keshav Maharaj) को टीम का कप्तान बनाया गया है।
बावुमा पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर नहीं पाए हैं और चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए उन्हें आगे स्कैन से गुजरना होगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि एडेन मार्करम, कागिसो रबाडा को आराम दिया गया है। वहीं लुंगी एंगिडी सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। युवा डेवाल्ड ब्रेविस भी टीम का हिस्सा हैं।