Dewald Brevis Injury News: साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के टूर पर है जहां उन्हें मंगलवार, 4 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs SA ODI Series) खेलनी है। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले मेहमान टीम को एक बड़ा झटका लगा है और उनके विस्फोटक यंग बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) चोटिल होने के कारण पूरी ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा हुआ है। खुद Proteas Men के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को डेवाल्ड ब्रेविस के चोटिल होने की जानकारी दी गई है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि डेवाल्ड ब्रेविस को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कंधे पर चोट लगी थी जिसके कारण अब वो साउथ अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने अपने बयान में ये भी साफ किया है कि डेवाल्ड ब्रेविस भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए पाकिस्तान में प्रोटियाज पुरुष मेडिकल टीम के साथ ही रहेंगे और पुनवार्स से गुजरेंगे। जान लें कि फिलहाल वनडे सीरीज के लिए उनकी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।