Advertisement

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के टीम घोषित, एबी डिविलियर्स होंगे कप्तान

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एबी डिविलियर्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 22:53 PM
Cricket South Africa
Cricket South Africa ()
Advertisement

जोहानिसबर्ग/नई दिल्ली, 08 जनवरी (CRICKETNMORE) । क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एबी डिविलियर्स को सौंपी गयी है। टीम में चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक को भी शामिल किया गया है।

जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित

Trending


बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर डिकाक वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। माना जा रहा था कि वह दस से 12 सप्ताह तक बाहर रह सकते हैं। यदि ऐसा होता है वह साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप में पहले दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। डिकाक के फिट नहीं होने की दशा में कप्तान एबी डिविलियर्स विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे। चयनसमिति के समन्वयक एंड्रयू हडसन ने कहा कि पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर टीम पर चयन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है और पिछले साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया है।’’

टीम इस प्रकार है––

एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला (उप कप्तान), काइल एबट, फरहान बेहारडीन, क्विंटन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वायने पर्नेल, एरोन फैंगिसो, वर्नोन फिलैंडर, रिली रोसो और डेल स्टेन।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS