Image of Cricket South Africa Test Team (South Africa Test Team (Image Source: Google))
दक्षिण अफ्रीका ने अपने ऐतिहासिक पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में डार्ली डुपवेलियन और ओटेनिल बार्टमैन का पहली बार जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका 2007 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम में लगभग वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था बस ग्लैंटन स्टरमैन और मिगेल प्रीटोरिय चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं और इन्हीं दोनों के स्थान पर डुपावेलियन और बार्टमैन को जगह मिली है।
ग्लैंटन और प्रीटोरियस को श्रीलंका सीरीज के दौरान ट्रेनिंग करते हुए चोट लग गई थी। दोनों समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे। साथ ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रेनार्ड वान टोंडर भी समय पर ठीक नहीं हो पाएंगे। उनके स्थान पर कीगन पीटरसन को जगह मिली है।