जिम्बाब्वे के टेंडाई चटारा को लगी फटकार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान शनिवार को जिम्बाब्वे के टेंडाई चटारा को आईसीसी
हरारे/नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान शनिवार को जिम्बाब्वे के टेंडाई चटारा को आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन्हें फटकार लगाई गई । आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, चतारा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहायोगी स्टाफ से जुड़े आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले के विरोध से संबंधित है। जिम्बाब्वे की पारी के 83वें ओवर में यह घटना हुई जब चटारा को विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया। चतारा ने इसके बाद सिर हिलाते हुए आउट होने से इनकार किया और पवेलियन लौटते हुए अपने पैर की ओर इशारा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द
Trending