साउथ अफ्रीका का दौरा बिना किसी अड़चन के संपन्न होगा : क्रिस गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जारी विवाद के बावजूद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज
जोहानसबर्ग/नई दिल्ली, 03 नवम्बर (हि.स.) । वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच जारी विवाद के बावजूद वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने उम्मीद जताई है कि साउथ अफ्रीका का दौरा बिना किसी अड़चन के संपन्न होगा।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भुगतान विवाद के कारण पिछले महीने भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। साउथ अफ्रीका में भी ऐसी आशंका है कि वेस्टइंडीज टीम दिसंबर में नहीं आयेगी या अधिकारी दोयम दर्जे की टीम भेज देंगे।
Trending
यहां दक्षिण अफ्रीकी टी20 चैलेंज पहले दौर के मैच में हाइवेल्ड लायंस के लिये खेलने वाले गेल ने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि विवाद सुलझ जायेगा और हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ियो और अधिकारियों के बीच मौजूदा स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन ऐसे विवाद गाहे बगाहे होते रहते हैं। बातचीत चल रही है और मैं चाहता हूं कि साउथ अफ्रीका का दौरा हो।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द