Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका को हराकर चोकर्स का टैग हटाना चाहेगी साउथ अफ्रीका

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका औऱ श्रीलंका की टीम आमनें-

Advertisement
Quarter Final South Africa v Sri Lanka  Preview
Quarter Final South Africa v Sri Lanka Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 17, 2015 • 12:53 PM

17 मार्च/सिडनी (CRICKETNMORE) । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका औऱ श्रीलंका की टीम आमनें-सामनें होंगी। इस मैच मे दोनों टीमों का दावा बराबरी का होगा। एक तरफ जहां अफ्रीकी टीम अपने ऊपर लगे चोकर्स के टैग को हटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं श्रीलंका वर्ल्ड कप के अपने शानदार प्रदर्शन करने के अपने इतिहास को आगे बढ़ाना चाहेगा। अब तक वर्ल्ड कप में दोनों टीमें चार बार दोनों टीमें एक दूसरे से टकराई हैं जिसमें 2 मैंचों में साउथ अफ्रीका और 1 में श्रीलंका को जीत हासिल हुए और एक मुकाबला टाई रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 17, 2015 • 12:53 PM

दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज में 6 में से चार-चार मैच जीते हैं। श्रीलंका को गेंदबाजी अटैक के असफल होने के कारण मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं साउथ अफ्रीका  को पहले भारत के हाथों एकतरफा मुकाबले में 130 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी वहीं पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए उसे 20 रन से मात दी थी। जिससे इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल न कर पानें की कमी उजागर हुई थी।

Trending

श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगाकारा बेहतरीन फॉर्म में हैं और चार शतकों की बदौलत अब तक 496 रन बना चुके हैं। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान 400 रन का आकड़ा छूने से सिर्फ 5 रन दूर हैं। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लहीरू थिरिम्माने ने भी शानदार बल्लेबाजी कर टीम को कई मैचो में अच्छी शुरूआत दी है। थिरिम्माने ने इंग्लैंड के खिलाफ 310 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शतक जड़ा था। 

गेंदबाजी इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका का कमजोर पक्ष साबित हुआ है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टखने की सर्जरी के बाद वर्ल्ड कप में वापसी करी थी लेकिन वह अभी वो प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। चोट के कारण स्पिनर रंगना हेराथ पिछले दो मैच नहीं खेल पाए हैं अगर अफ्रीका के खिलाफ उनकी वापसी होती है तो यह श्रीलंका के लिए अच्छी है। थिसारा परेरा, सिकुग्गे प्रसन्ना औऱ नुवान कुलसेकरा भी गेंदबाजी में झूझ रहे हैं। 

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए कप्तान एबी डि विलियर्स ने बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड कप में 400 से अधिक रन भी बनाए हैं लेकिन इसके अलावा कोई और खिलाड़ी खास छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। अगर अफ्रीकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो सलामी बल्लेबाज हाशिम अमाला को इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाना होगा और अच्छी शुरूआत देकर जीत की नींव रखनी होगी। दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं लेकिन कप्तान डि विलियर्स उन पर लगातार भरोसा जता रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ डि कॉक का चलान भी बेहद जरूरी होगा। 

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करने हुए दो बार 400 रन का आकड़ा पार किया है लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में टीम नाकाम साबित हुई हैं। वहीं इसके विपरित श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करी है। जिसके चलते इस मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और दर्शकों को एक हाइ वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।        

टीमें:

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन  डि कॉक  (विकेटकीपर), फाफ  डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), रिली रोसोव , डेविड मिलर, जीन पॉल डुमिनी, वर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, मोर्ने मोर्कल, फरहान बेहरादिन, वेन पार्नेल, हारून फैंगिसो, काइल एबॉट

श्रीलंका: तिलकरत्ने दिलशान, लहीरू थिरिम्माने, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशाल परेरा, थिसारा  परेरा, सिकुग्गे प्रसन्ना, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, सचित्रा सेनानायके, दुशमंथा चमीरा  , रंगना हेराथ, सुरंग लकमल, उपुल तरंगा

(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement