डरबन टेस्ट के दूसरे दिन ब्रॉड के आगे लड़खड़ाया साउथ अफ्रीका
डरबन, 27 दिसम्बर | किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 303 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी भी बुरी तरह लड़खड़ा गई।
डरबन, 27 दिसम्बर | किंग्समीड स्टेडियम में चल रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 303 रनों पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी भी बुरी तरह लड़खड़ा गई। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान 137 रन बनाने में चार विकेट गंवा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी अभी भी पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से 166 रन पीछे है। अपने सबसे सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की कमान संभाली और स्टियान वैन जिल (0), हाशिम अमला (7) और अब्राहम डिविलियर्स (49) के तीन बेहद अहम विकेट चटका डाले।
पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म में चल रहे वैन जिल दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बगैर क्लीन बोल्ड हो गए। कप्तान हाशिम अमला का भी खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। ब्रॉड की ऑफ स्टम्प से बाहर जा रही गेंद उनके बल्ले का बेहद महीन बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के ग्लव्स में समा गई।
Trending
मात्र 14 रन पर दो विकेट गंवा चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए इसके बाद स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स ने डीन एल्गर (नाबाद 67) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की और दूसरे सत्र में इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया। 79 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर लय में नजर आने लगे डिविलियर्स के रूप में ब्रॉड ने 100 के कुल योग पर अपना तीसरा शिकार बनाया। इससे पहले डिविलियर्स 15वें ओवर में फिन की गेंद पर एक जीवनदान पा चुके थे। फिन की गेंद डिविलियर्स के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेट के पीछे बाउंड्री लाइन को पार गई थी।
भारत दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में रहे फॉफ दू प्लेसिस (2) घरेलू मैदान पर खास नहीं कर सके और मोइन अली की फिरकी ने उनके स्टम्प उखाड़ दिए। एल्गर के साथ तेम्बा बायूमा (नाबाद 10) पांचवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी कर नाबाद लौटे।
इससे पहले, चार विकेट पर 179 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाज रविवार को मोर्ने मोर्केल से परेशान नजर आए। मोर्केल ने दिन के शुरुआती चार विकेट चटकाए। पहले दिन पांच के निजी योग पर नाबाद लौटे बेन स्टोक्स जहां 21 रन बना सके, वहीं निक कॉम्पटन (85) भी अपने निजी स्कोर में ज्यादा इजाफा नहीं कर सके। हालांकि उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (41) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी जरूर निभाई।
गेंद से कमाल दिखाने से पहले ब्रॉड (नाबाद 32) ने अपने बल्ले का भी हुनर दिखाया और स्टुअर्ट फिन (12) के साथ आखिरी विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी निभाई। पहले दिन तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने फिन के रूप में इंग्लैंड का आखिरी विकेट चटकाया।
एजेंसी Photo- ENG twitter