Advertisement
Advertisement
Advertisement

आयरलैंड के सामने डि विलियर्स के बल्ले पर अंकुश लगाने की चुनौती

वर्ल्ड कप मे अपने शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज आयरलैंड का कल साउथ अफ्रीका से सामना होगा। आयरलैंड के सामने सबसे बड़ी चुनौती एबी डिविलियर्स

Advertisement
South Africa vs Ireland Preview
South Africa vs Ireland Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 02, 2015 • 11:10 AM

कैनबरा/नई दिल्ली, 02 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप मे अपने शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज आयरलैंड का कल साउथ अफ्रीका से सामना होगा। आयरलैंड के सामने सबसे बड़ी चुनौती एबी डिविलियर्स के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी। तूफानी रफ्तार से रन उगल रहे डिविलियर्स के बल्ले को बांधकर रखने की हर रणनीति नाकाम साबित होती आई है। वह विरोधी गेंदबाजी पर न सिर्फ दबाव बनाते हैं बल्कि उसका मनोबल भी तोड़ देते हैं। इसका अनुभव वेस्टइंडीज को पिछले मैच में हुआ जब साउथ अफ्रीकी कप्तान ने पेट की गड़बड़ के बावजूद 66 गेंद में 17 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 162 रन बना डाले थे। साउथ अफ्रीका ने वह मैच 257 रन से जीता।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 02, 2015 • 11:10 AM

डिविलियर्स ने जनवरी में इसी टीम के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक जमाया था जिसके बाद आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें धरती का सबसे कीमती क्रिकेटर कहा था। एक सप्ताह पहले भारत के हाथों 130 रन से पराजय झेल चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को डिविलियर्स से एक बार और ऐसी ही पारी की उम्मीद है।

Trending

दूसरी ओर वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस के मार्गदर्शन में खेल रही आयरलैंड टीम ने पहले दो मैच जीतकर सभी को चौका दिया है। आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 25 गेंद और चार विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की थी। पाल स्टर्लिंग, एड जायस और नील ओ ब्रायन ने उस मैच में अर्धशतक बनाये थे।

अगले मैच में उसने संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हराया। यदि किस्मत ने साथ दिया तो बाकी चार मैचों में से एक जीतने पर भी वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकता है। पिछले रिकॉर्ड के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी है। आयरलैंड अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों वनडे हार चुका है। आखिरी बार उनका सामना 2011 वर्ल्ड कप में कोलकाता में हुआ था जिसमें साउथ अफ्रीका 131 रन से विजयी रहा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

साउथ अफ्रीका:- एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, किंटोन डिकाक, फरहान बेहार्डियेन, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्कल, डेल स्टेन, काइल एबोट, वेन परनेल, आरोन फागिंसो, रिली रोसोयू।

आयरलैंड:- विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, पीटर चेस, एलेक्स कुसाक, जार्ज डाकरेल, एड जायस, एंड्रयू मैकब्रायन, जान मूनी, केविन ओब्रायन, नियाल ओब्रायन, मैक्स सोरेनसेन, पाल स्टर्लिंग, स्टुअर्ट थाम्पसन, गैरी विल्सन, क्रेग यंग।

ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement