11 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ने सुनील गावस्कर ने भारत के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत का दावेदार बताया है। उनके अनुसार इस अहम मुकाबले में भारत का जीत पाना मुश्किल है।
गावस्कर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि " भारत का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। अगर आप साउथ अफ्रीका के 2015 के भारत दौरे पर नजर डालेंगे तो भी यही साबित होगा। मुझे रविवार को होने वाले मैच में टीम इंडिया की जीत की ज्यादा उम्मीद नही लग रही है।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
गावस्कर ने आगे कहा कि " मैं चाहता हूं की भारतीय टीम मुझे गलत साबित करे और बेहतर खेल और बेहतर फील्डिंग दिखाए। लेकिन मुझे लगता है जैसे इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में मैंने इंग्लैंड को विजेता चुना उसी तरह भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के जीतने के ज्यादा चांस हैं।