जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने इस वजह से जीती सीरीज
ब्लूमफोनटेन (दक्षिण अफ्रीका), 5 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| निचले क्रम में डेल स्टेन के उपयोगी 60 रन के बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर (24/6) की शानदार हैट्रिक की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 120 रनों
ब्लूमफोनटेन (दक्षिण अफ्रीका), 5 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| निचले क्रम में डेल स्टेन के उपयोगी 60 रन के बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर (24/6) की शानदार हैट्रिक की मदद से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 120 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां ब्लूमफोनटेन के मैंगांग ओवर मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 198 रन का स्कोर बनाया।
मेजबान टीम के लिए स्टेन ने 85 गेंदों पर बनाए गए 60 रन की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा एडिन मारक्रम ने 35, एंडिले फेहलुकवायो ने 28, क्रिस्टियन जोंकर ने 25 और खाया जोंडो ने 21 रन बनाए।
Trending
जिम्बाब्वे के लिए टेंडाई चटारा ने तीन और काइज जेर्विस, डोनाल्ड ट्रिपानो तथा ब्रेंडन मवुता ने दो-दो विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ताहिर की फिरकी में फंसकर 24 ओवर में 78 रन पर ढेर हो गई।
ताहिर ने लगातार तीन गेंदों पर ब्रेंडन टेलर (10), सीन विलियम्स (9) और पीटर मूर (5) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 24 रन देकर छह विकेट चटकाए। उनके अलावा डेल स्टेन ने दो विकेट हासिल किए। स्टेन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।