Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टेन की तूफान में उड़े कैरेबियाई, दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 220 रनों से जीता

तेज गेंदबाज डेल स्टेन की घातक गेंदबाजी (34/6) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी

Advertisement
West Indies vs South africa
West Indies vs South africa ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 02:34 PM

सेंचुरियन/नई दिल्ली, 20 दिसंबर (CRICKETNMORE) । तेज गेंदबाज डेल स्टेन की घातक गेंदबाजी (34/6) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 220 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच के चौथे दिन 76 रन पर दो विकेट से शुरुआत करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम स्टेन का कहर नहीं झेल सकी औऱ केवल 131 रनों पर ढह गयी। वेस्टइंडीज की तरफ से कैमर रोच चोटिल होने की वजह से बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 552 रन बनाने के बाद घोषित की थी और फिर फिलेंडर (29 रन पर चार विकेट) और मोर्कल (55 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को पहली पारी में 201 रन पर ढेर करके उसे फालोआन पर मजबूर किया। हाशिम अमला को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 02:34 PM

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज की शुरूआत खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (20) और डेवोन स्मिथ (05) एक बार फिर नाकाम रहे। दिन का खेल खत्म होने पर लियोन जानसन 33 जबकि मार्लन सैमुअल्स 13 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच के चौथे दिन 76 रन पर दो विकेट से शुरुआत करने वाली वेस्टइंडीज की टीम पर स्टेन का कहर टूट पड़ा। स्टेन ने केवल 8.2 ओवरों में 34 रन खर्च कर 6 विकेट लिये। दूसरी पारी में केवल ल्योन जानसन ही कुछ संघर्ष कर पाये और 39 रन बनाये। वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज तो दहाई अंक भी पार नहीं कर पाये।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement